
गुटबंदी की शिकार पार्टी का नेतृत्व हालात से निबट पाने में नाकाम
Groupism weakens BJP
NK SINGH
Published in India Today (Hindi) 6-20 November 1996
कांगे्रस की जगह लेने का सपना देखने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने गढ़ में ही ध्वस्त होती नजर आ रही है। गुजरात में कांग्रेस की मदद से सरकार बनाकर विद्रोही भाजपा नेता शंकर सिंह वाघेला ने आत्ममुग्ध केंद्रीय नेतृत्व को करारा तमाचा मारा है।
उत्तर प्रदेश चुनाव में निराशा जनक नतीजों के बाद गुटबंदी के दलदल में फंसी पार्टी सरकार बनाने की जोड़-तोड़ में भी नाकामयाब नजर आ रही है। पर इनसे सबक लेने की जगह दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे उसके गढ़ों में भी आपसी कलह नई ऊचाइयां छू रही है। Continue reading “भारतीय जनता पार्टी: एक के बाद एक ढहते गढ़”